< Back
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसम्बर को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त जारी करेंगे
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसम्बर को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त जारी करेंगे

स्वदेश डेस्क
|
23 Dec 2020 5:04 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी करेंगे। देश के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत वे छह अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री किसानों से केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में उनके अनुभव भी जानेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। क्या है योजना पीएम किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है,जो कि 2000 रुपये प्रत्येक की तीन समान 4-मासिक किस्तों में देय है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है।

Similar Posts