< Back
नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, की जवानों की हौसला अफजाई
नई दिल्ली

PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, की जवानों की हौसला अफजाई

Gurjeet Kaur
|
13 May 2025 12:23 PM IST

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिन्दूर पर सोमवार को राष्ट्र को पहली बार संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि, आज सुबह-सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं। वायुसेना के जवानों ने उन्हें हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री की जवानों के साथ बात करते हुए और कई तस्वीर भी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा - "आज सुबह, मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की। उन लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था जो साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक हैं। भारत हमारे सशस्त्र बलों द्वारा हमारे राष्ट्र के लिए किए जाने वाले हर काम के लिए उनका सदैव आभारी है।"

बता दें कि, पाकिस्तान ने दावा किया था कि, भारत के आदमपुर एयर बेस को उसने भारी नुकसान पहुँचाया है लेकिन प्रधानमंत्री ने यह साफ कर दिया कि, एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है।

Similar Posts