< Back
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी ने चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी ने चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

स्वदेश डेस्क
|
20 Sept 2021 4:54 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि वे जनता की भलाई के लिए राज्य सरकार के साथ काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।" इससे पूर्व पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

Similar Posts