< Back
नई दिल्ली
निजी एयरलाइन का पायलट गिरफ्तार, स्पाई कैमरा से बना रहा था महिला का वीडियो
नई दिल्ली

दिल्ली: निजी एयरलाइन का पायलट गिरफ्तार, स्पाई कैमरा से बना रहा था महिला का वीडियो

Swadesh News
|
5 Sept 2025 3:39 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के किशनगढ़ इलाके से पुलिस ने एक निजी एयरलाइन के 31 वर्षीय पायलट को गिरफ्तार किया है। पायलट पर आरोप है कि उसने भीड़भाड़ वाले शनि बाजार में एक महिला की अनुमति के बिना ‘लाइटर’ के आकार के स्पाई कैमरे से वीडियो बनाया। यह मामला 30 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे का है।

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि जब वह शनि बाजार में मौजूद थी, तभी एक व्यक्ति उसके आसपास संदिग्ध तरीके से घूमता दिखाई दिया। उसके हाथ में एक ऐसा उपकरण था जो देखने में साधारण लाइटर की तरह लग रहा था, लेकिन उसमें छुपा हुआ कैमरा लगा हुआ था। महिला को शक होने पर उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत मिलने के बाद किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच टीम में एसआई दिव्या यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज और गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपित की पहचान मोहित प्रियदर्शी के रूप में की गई, जो मूल रूप से उप्र के आगरा के सिविल लाइंस क्षेत्र का निवासी है और एक निजी एयरलाइन में पायलट है।

पुलिस टीम ने आरोपित मोहित को तलाश कर हिरासत में लिया। उसके पास से लाइटर जैसी दिखने वाली वह डिवाइस भी बरामद की गई, जिसमें स्पाई कैमरा लगा हुआ था। जांच में सामने आया कि आरोपित इस डिवाइस के जरिए गुप्त रूप से महिलाओं के वीडियो बनाता था।

पुलिस पूछताछ में मोहित ने अपना जुर्म कबूल किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह इस तरह की हरकत अपनी व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए करता था। फिलहाल पुलिस ने डिवाइस को जब्त कर लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि उसने और किन स्थानों पर इस तकनीक का प्रयोग कर वीडियो बनाया है। पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Related Tags :
Similar Posts