< Back
नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज
नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

स्वदेश डेस्क
|
7 July 2023 1:28 PM IST

कांग्रेस की ओर से हाईकोर्ट में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन के खिलाफ याचिका दायर की गई थी

नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका सुनने से शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया है।

दरअसल, कांग्रेस की ओर से हाईकोर्ट में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। जिसमें राज्यसभा चुनाव के नामांकन पत्र में लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए उनके नामांकन को चुनौती दी गई थी। कांग्रेस का आरोप है कि सिंधिया पर 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एक FIR दर्ज हुई थी, लेकिन उन्होंने चुनाव नामांकन में इसकी जानकारी नहीं दी। हालांकि हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।

Similar Posts