< Back
नई दिल्ली
पशुपति पारस ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बिहार में सभी सीटों पर समर्थन का किया वादा
नई दिल्ली

पशुपति पारस ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बिहार में सभी सीटों पर समर्थन का किया वादा

स्वदेश डेस्क
|
2 April 2024 1:56 PM IST

नईदिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। पशुपति पारस ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कि एनडीए में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की। एनडीए सदस्य के नाते पशुपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए। आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी। साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देगी।

Similar Posts