< Back
नई दिल्ली
अंबेडकर विवाद पर विपक्ष का प्रदर्शन जारी, कांग्रेस MP निकाल रहे मार्च, भाजपा ने भी कसी कमर

संसद शीतकालीन सत्र

नई दिल्ली

संसद शीतकालीन सत्र: अंबेडकर विवाद पर विपक्ष का प्रदर्शन जारी, कांग्रेस MP निकाल रहे मार्च, भाजपा ने भी कसी कमर

Gurjeet Kaur
|
20 Dec 2024 10:51 AM IST

नई दिल्ली। संसद शीतकालीन सत्र में अंबेडकर विवाद पर प्रदर्शन जारी है।कांग्रेस सांसद संसद तक मार्च निकाल रहे हैं जबकि, भाजपा गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। बीते दिनों धक्का - मुक्की विवाद के बाद से संसद का माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस समेत सपा नेता भाजपा नेताओं से अंबेडकर पर दिए गए बयान पर माफी मांगने का अनुरोध कर रहे हैं।

विजय चौक पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, डॉ. बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर इंडिया अलायंस के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। वे उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले दर्ज किए हैं। वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं...यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है।"

इधर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि, "दिल्ली पुलिस वही करेगी जो गृह मंत्री कहेंगे...मकर द्वार के सामने जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से योजनाबद्ध था...गृह मंत्री ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया और हम सभी ने माफी की मांग की...उन्होंने मुद्दे को भटकाने के लिए यह सब योजनाबद्ध किया...उन्हें (गृह मंत्री को) माफी मांगनी चाहिए थी...यह एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, बीआर अंबेडकर के खिलाफ है।"

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, हमारा आंदोलन बिलकुल स्पष्ट है। अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। जब ​​हम यह पूछ रहे हैं, तो अगर आप हमारे नेताओं और हमें जेल में डालना चाहते हैं, तो आपका स्वागत है। कल वर्षा गायकवाड़ ने भी शिकायत दी, लेकिन कोई एफआईआर नहीं हुई। एफआईआर सिर्फ़ बीजेपी की शिकायत के लिए है?

Similar Posts