
Pictures of drone parts recovered after they were shot down by Indian air defence systems last night.
Pakistan India Conflict: पाकिस्तान ने दागे थे 500 ड्रोन, सियाचिन से लेकर कच्छ तक 24 जगहों पर हमला
|नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों की ओर करीब 500 ड्रोन दागे थे। यह हमला 8 - 9 मई की दरमियानी रात को हुआ है। पाकिस्तान द्वारा लद्दाख के सियाचिन बेस कैंप से लेकर गुजरात के कच्छ इलाके तक 24 जगहों पर हमला किया गया। इनमें से करीब 50 ड्रोन को एयर डिफेंस गन ने नष्ट कर दिए, जबकि करीब 20 को सॉफ्ट किल के जरिए मार गिराया गया।
ज़्यादातर ड्रोन निहत्थे थे। ड्रोन में कैमरे लगे थे और संभवतः वे अपने ग्राउंड स्टेशनों पर फुटेज रिले कर रहे थे। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने लगभग सभी ड्रोन को मार गिराया, जो बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकते थे। यह खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्र के हवाले से दिया है।
कल रात भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा मार गिराए जाने के बाद बरामद ड्रोन के पुर्जों की तस्वीरें भी सामने आई है।
पीआईबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि, 8 और 9 मई, 2025 की मध्य रात्रि को, पाकिस्तान ने पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय बलों ने ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया और संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।
विदेश मंत्रालय ऑपेरशन सिंदूर के तीसरे दिन बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। संभवतः इस प्रेस ब्रीफिंग में भारत, इस हमले के बारे में और अधिक जानकारी दे।