< Back
नई दिल्ली
पाकिस्तान द्वारा कुपवाड़ा में गोलीबारी

पाकिस्तान द्वारा कुपवाड़ा में गोलीबारी

नई दिल्ली

Operation Sindoor: पाकिस्तान द्वारा कुपवाड़ा में गोलीबारी, पूरी लाइन ऑफ कंट्रोल पर हाई अलर्ट

Gurjeet Kaur
|
8 May 2025 7:23 AM IST

Operation Sindoor : नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा कुपवाड़ा में गोलीबारी की गई है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारत में नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है। इसके चलते पूरी एलओसी हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी का भारतीय सेना उचित जवाब दे रही है। कुपवाड़ा के करनाह में पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी की गई है। इस गोलीबारी में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 7-8 मई की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर क्षेत्रों के विपरीत नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपखाने बंदूकों का उपयोग करके अकारण गोलीबारी की। भारतीय सेना ने आनुपातिक रूप से जवाब दिया है।

भारतीय सेना द्वारा कल रात पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर पांच आतंकी शिविरों पर सटीक निर्देशित विशेष हथियारों का उपयोग करके हमला करने के बाद पाकिस्तान ने नागरिक ठिकानों पर तोपखाने से गोलाबारी की है। तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान में कुल नौ लक्ष्यों को निशाना बनाया था।

Similar Posts