< Back
नई दिल्ली
Tahawwur Rana Extradition

Tahawwur Rana Extradition

नई दिल्ली

Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की औपचारिकताओं के लिए NIA करेगी अमेरिका की यात्रा

Gurjeet Kaur
|
28 Jan 2025 9:55 AM IST

Tahawwur Rana Extradition : नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम जल्द ही तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिका की यात्रा करेगी। तहव्वुर राणा, 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ कर दिया था। भारत लंबे समय से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। तहव्वुर राणा 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल था।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला राणा की आखिरी याचिका के खिलाफ आया था। तहव्वुर राणा को लॉस एंजिल्स में रखा गया है। भारत हमलों में उनकी कथित भूमिका के लिए उन पर मुकदमा चलाना चाहता है। इसके लिए एनआईए की टीम अमेरिका रवाना होगी।

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर राणा ने 13 नवंबर 2024 को निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे 21 जनवरी 2024 को खारिज कर दिया गया था। मुंबई हमले में राणा के ;खिलाफ 405 पेज की चार्जशीट दायर की गई जिसमें राणा को आरोपी बताया गया था। राणा हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद करता था। वह आईएसआई और लश्कर - ए- तैयबा का सदस्य भी है।

मास्टरमाइंड डेविड हेडली का दोस्त है तहव्वुर राणा

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकीलों ने तर्क दिया कि तहव्वुर राणा मुंबई आतंकी हमले का मास्टर माइंड डेविड हेडली के बचपन का दोस्त है। राणा को सब जानकारी थी। अमेरिकी सरकार ने कहा कि राणा इस पूरी साजिश का हिस्सा था। उसने आतंकी हमले के लिए फंडिंग देने का अपराध भी किया है।

26 नवंबर को हुआ था हमला

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को एक बड़ा हमला हुआ था जिसमें राणा सहित 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 60 घंटे से अधिक समय तक मुंबई के महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाया था। जिसमें 6 अमेरिकी नागरिक समेत 166 लोगों की हत्या हुई थी।

Similar Posts