< Back
नई दिल्ली
मुरीदके में आतंकी कैम्प पर भारत के हमले से बर्बादी नई तस्वीरें आयीं सामने…
नई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर: मुरीदके में आतंकी कैम्प पर भारत के हमले से बर्बादी नई तस्वीरें आयीं सामने…

Swadesh Digital
|
28 May 2025 8:54 PM IST

पाकिस्तान की सरकार के मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने मुरीदके में Lashkar के तबाह ठिकानों पर पहुंचकर वहां इस बात के लिए आश्वासन दिया है कि हर बर्बादी को दुरुस्त करने में जो भी ख़र्च आएगा वो पाकिस्तान की सरकार भरेगी। यही नहीं जो आतंकी मारे गए हैं उनके परिवार का ख्याल भी पाकिस्तान की सरकार रखेगी।

उल्लेखनीय है की भारत ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर भारत ने भारी तभी मचाई थी किसमें जैश आतंकी अकेले मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए थे साथ ही सौ से डेढ़ सौ आतंकियों के नारे जाने की खबर है।

ऑपरेशन सिंदूर की घटना के बाद मुरीदके आतंकी कैंप में रहने वालों के नए वीडियो सामने आएं हैं जिसमें उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर भारत ने मिसाइल दागी वे हाफ़िज़ सईद की ट्रेनिंग कैंप्स थीं और समय रहते ज्यादातर लोगों को वहां से हटा दिया गया था। अब पाकिस्तान की सरकार आकार आतंकी ट्रेनिंग कैंप्स फिर शुरू करने के लिए मदद देती दिखाई दे रही है।

नए सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि भारतीय हमले में पाकिस्तान के मुरीद ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।






उल्लेखनीय है कि मैक्सार के सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस पर नुकसान दिखाया गया है। भारतीय वायुसेना ने उनके कमांड और कंट्रोल बिल्डिंग को संरचनात्मक नुकसान पहुंचाया है । बता दें कि पाकिस्तान के मुरीदके बेस में उन्नत पाकिस्तानी ड्रोन और लड़ाकू विमान भी हैं। #OpSindoor के दौरान मुरीदके एयरबेस को हुए नुकसान की नवीनतम उपग्रह छवि, मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी की गई है ।

इन तस्वीरों से पता चलता है कि उन आतंकियों को पाकिस्तान सरकार की तरफ़ से किस तरह की सुविधाएं दी जाती थीं और उसके बरबादी पर पाकिस्तान क्यों बिलबिलाया हुआ है ।,

जो नुकसान हुआ है वो कुछ इस्क्रारह है ।

1) 250Mt x250mt क्षेत्र डबल फेंस्ड कंपाउंड।

2) PAF बेस के अंदर 4 गार्ड टावर + सुरक्षा केबिन और गेट कंट्रोल, अधिकांश PAF एयरमैन के पास प्रवेश नहीं होता

3) भूमिगत भंडारण के लिए 5 संभावित प्रवेश बिंदु देखे गए।

4) क्षेत्र रनवे से लगभग 680 मीटर दूर है और सड़क मार्ग से 6 HAS और एक सतह गोला बारूद भंडारण सुविधा से जुड़ा हुआ है।

5) छोटे छेदक निशान के साथ जलने के निशान बताते हैं कि अंदर जो कुछ भी था वह जल गया

संक्षेप में मुरीद के पास एक "विशेष हथियार") भूमिगत भंडारण है, जिस पर एक गहरे छेदक बंकर बस्टर ने हमला किया था, जिससे अंदर जो कुछ भी था वह "पक गया"। विस्फोट के दरवाज़ों ने विस्फोट को रोक लिया, लेकिन अंदर की गर्मी ने स्टोर की छत पर मौजूद वनस्पति को जला दिया।

मुरीदके बेस पर C&C सेंटर पर हमले की अतिरिक्त तस्वीरें में नज़र आता है कि पाकिस्तान के यूएवी बेड़े का बेस भी है।

जो इस प्रकार है -

स्क्वायर 60 - शाहपुर-I

स्क्वायर 61 - शाहपुर-I

स्क्वायर 64 - बैराकटर TB2

स्क्वायर 65 - बैराकटर अकिनसी

Similar Posts