< Back
नई दिल्ली
गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अतिरिक्त बल तैनात करने का लिया फैंसला
नई दिल्ली

गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अतिरिक्त बल तैनात करने का लिया फैंसला

स्वदेश डेस्क
|
26 Jan 2021 6:04 PM IST

नईदिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ी स्थिति की केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की। ताजा हालात को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजने का फैसला किया गया है। इसके लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।गृह मंत्रालय में मंगलवार को शीर्ष अधिकारियों ने अलग-अलग कई बैठकें की। इन बैठकों में किसानों के हिंसक प्रदर्शन और राजधानी के कई हिस्सों में बिगड़ी स्थिति पर चर्चा की गई ।

सूत्रों के अनुसार आला अधिकारियों ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव और लाल किले में उपद्रवियों की घुसपैठ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया।मंत्रालय ने कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद करने और कई क्षेत्रों में इंटरनेट की स्पीड धीमा करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और उसकी समीक्षा की। दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया गया कि वह हर जानकारी मंत्रालय से साझा करें।

Similar Posts