< Back
नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम की 24 जनवरी को होगी बैठक, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी
नई दिल्ली

दिल्ली नगर निगम की 24 जनवरी को होगी बैठक, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी

स्वदेश डेस्क
|
16 Jan 2023 7:36 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक बुलाने को मंजूरी दी है। सदन की बैठक में महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के साथ सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

पिछले सप्ताह उपराज्यपाल को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया था कि दिल्ली में 18, 20, 21 या 24 जनवरी को मेयर चुनाव कराने के लिए एलजी को प्रस्ताव भेजा गया है। एमसीडी में पिछले 8 महीने से मेयर नहीं है। ऐसे में ओर देरी करना ठीक नहीं है।

वहीं एमसीडी के अधिकारियों ने 30 जनवरी को बैठक का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा था। उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को सदन में एक घंटे से अधिक समय तक राजनीतिक हाई ड्रामा चला था।

Related Tags :
Similar Posts