नई दिल्ली
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, नए वित्त वर्ष शुरुआत  ग्राहकों को बड़ी राहत
नई दिल्ली

LPG Prices Cut: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, नए वित्त वर्ष शुरुआत ग्राहकों को बड़ी राहत

Gurjeet Kaur
|
1 April 2025 7:41 AM IST

LPG Cylinder Prices Cut : नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष की शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 41 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1762 रुपये हो गई है।

बता दें कि, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में ही कटौती की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बदले नहीं गए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती का फायदा रेस्टुरेंट और होटल जैसे बिजनेस में होगा।

दिल्ली के अलावा अन्य मेट्रो सिटी में भी प्राइस कट का लाभ मिलेगा। मुंबई में 1755.50 रुपए में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1714.50 रुपए मिलेगा। वहीं कोलकाता में 1913 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 1872 रुपए में मिलेगा। चेन्नई की बात की जाए तो 1965 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 1924 रुपए में मिलेगा।

मार्च में की गई थी 6 रुपए की बढ़ौतरी :

हर महीने की एक तारीख को तेल विपणन कंपनियां गैस सिलेण्डर के दाम तय करती हैं। पिछले महीने कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार - चढ़ाव के चलते कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपए की वृद्धि हुई थी।

Similar Posts