< Back
नई दिल्ली
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने की पार्टी नेताओं से मुलाकात, सोमवार से सदन के सुचारू रूप से चलने के आसार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने की पार्टी नेताओं से मुलाकात

नई दिल्ली

Lok Sabha: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने की पार्टी नेताओं से मुलाकात, सोमवार से सदन के सुचारू रूप से चलने के आसार

Gurjeet Kaur
|
25 July 2025 1:41 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार से सदन सुचारू रूप से चलेगा। पिछले पांच दिनों से लगातार व्यवधानों के बीच, बिरला ने नेताओं से कहा कि, वह चाहते हैं कि सदन में सार्थक चर्चा हो और उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान शालीनता बनाए रखने पर जोर दिया।

जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिन्दूर पर लोकसभा में चर्चा की विपक्ष की मांग मान ली गई है। इस पर 28 जुलाई को चर्चा होगी। बीते पांच दिनों से संसद की कार्यवाही ठप है। शुक्रवार को भी लोकसभा में हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी करने पर लोकसभा की कार्रवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी।

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि, "आज संसद में जो हुआ, वह बेहद चिंताजनक है। अध्यक्ष महोदय ने स्वयं विपक्ष से प्रश्नकाल में व्यवधान न डालने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की... जबकि अध्यक्ष महोदय सदन के संरक्षक होते हैं और उन्होंने विपक्ष को बार-बार आश्वासन दिया, फिर भी उन्होंने पूरे एक हफ़्ते तक सदन नहीं चलने दिया। 17 विधेयक पारित होने हैं, जिनके लिए कार्य मंत्रणा समिति ने समय आवंटित किया है।"

"संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक की है और आज उन्होंने गतिरोध समाप्त करने और सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। जब सरकार और अध्यक्ष महोदय किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं, तो वे जानबूझकर SIR का मुद्दा उठा रहे हैं। अगर वे अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्या और नेपाली प्रवासियों के लिए लड़ रहे हैं, तो वे मतदाता नहीं रहेंगे। भारत में सरकार चुनने का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को है।"

Similar Posts