< Back
नई दिल्ली
लेडी किलर वाले बयान के लिए कल्याण बनर्जी ने लिखित में मांगी माफी, महिला सांसदों ने की थी शिकायत

'लेडी किलर' वाले बयान के लिए कल्याण बनर्जी ने लिखित में मांगी माफी

नई दिल्ली

लोकसभा: 'लेडी किलर' वाले बयान के लिए कल्याण बनर्जी ने लिखित में मांगी माफी, महिला सांसदों ने की थी शिकायत

Gurjeet Kaur
|
12 Dec 2024 12:37 PM IST

नई दिल्ली। बीते दिनों टीएमसी एमपी कल्याण बनर्जी ने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी की थी। इसके बाद महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से उनके खिलाफ शिकायत की थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि, कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है।

टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में ज्योतिरादित्या सिंधिया को लेडी किलर कह दिया था l जिसके बाद पूरे सदन में हंगामा मच गया था l ज्योतिरादित्या सिंधिया ने भी इसे पूरे देश की महिलाओं का अपमान बता दिया था l बीजेपी की महिला सांसदों ने इसपर विरोध जताना शुरू कर दिया था लेकिन जैसे ही इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ा तुरंत कल्याण बनर्जी ने माफी मांग ली थी लेकिन बीजेपी की तरफ़ से उनके खिलाफ एक्शन की मांग की गई थीl

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि, "कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह अत्यंत अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य, विशेषकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है। मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी और व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचें...माननीय सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है।"

Similar Posts