< Back
नई दिल्ली
जस्टिस अतुल शरचचंद्र चंदुरकर बने सुप्रीम कोर्ट के नए जज, सीजेआई ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली

Supreme Court New Judge: जस्टिस अतुल शरचचंद्र चंदुरकर बने सुप्रीम कोर्ट के नए जज, सीजेआई ने दिलाई शपथ

Deeksha Mehra
|
30 May 2025 11:34 AM IST

Justice Atul Chandurkar Supreme Court New Judge : दिल्ली। जस्टिस अतुल शरचचंद्र चंदुरकर ने शुक्रवार 30 मई को सुप्रीम कोर्ट के नए जज के रूप में शपथ ग्रहण की है। यह शपथ जस्टिस अतुल को सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने दिलाई है।

जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी अंजारिया, गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विजय बिश्नोई और बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस एएस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय के सेवानिवृत्त होने के बाद शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों के तीन मौजूदा रिक्त पदों के लिए उनके नामों की सिफारिश की गई थी।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीत दिन जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर सरकार ने न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया, विजय बिश्नोई और एएस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त है।

संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस एएस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त किया है।

कौन हैं न्यायमूर्ति अतुल एस चंदुरकर चंदुरकर

न्यायमूर्ति अतुल एस चंदुरकर चंदुरकर ने 21 जुलाई 1988 को एक वकील के रूप में नामांकन कराया और मुंबई में वरिष्ठ अधिवक्ता बीएन नाइक के चैंबर में अपने कानूनी करियर की शुरुआत की। 1992 में न्यायमूर्ति अतुल ने अपना अभ्यास नागपुर में स्थानांतरित कर दिया, जहाँ वे विभिन्न अदालतों में पेश हुए और कई तरह के कानूनी मामलों की पैरवी की। उन्हें 21 जून, 2013 को बॉम्बे उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया।



Similar Posts