< Back
नई दिल्ली
Colonel Sofia Qureshi

Colonel Sofia Qureshi

नई दिल्ली

Operation Sindoor: 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश, तुर्की ड्रोन से भारत पर हमला, कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताई पाकिस्तान की करतूत

Gurjeet Kaur
|
9 May 2025 6:01 PM IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने 7 और 8 मई की रात को भारत में 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की। भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल भी किया। यह जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी द्वारा दी गई है। उन्होंने विदेश मंत्रालय और सेना की संयुक्त बैठक में पाकिस्तान की कायराना हरकतों के बारे में दुनिया को बताया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि, पाकिस्तान ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की।"

"36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने गतिज और गैर-गतिज साधनों का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया। इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।"

Similar Posts