< Back
नई दिल्ली
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कामिकेज़ ड्रोन को हवा में किया ध्वस्त...
नई दिल्ली

अमृतसर में बड़ा हमला टला: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कामिकेज़ ड्रोन को हवा में किया ध्वस्त...

Swadesh Digital
|
10 May 2025 12:41 PM IST

नई दिल्‍ली: पाकिस्तान की ओर से अमृतसर पर एक और कायराना हमला करने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना की मुस्तैद वायु रक्षा (Air Defence) यूनिट ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। आज सुबह लगभग 5 बजे, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से बाइकर YIHA III कामिकेज़ ड्रोन लॉन्च किए, जिनका उद्देश्य घनी आबादी वाले इलाकों में तबाही मचाना था।

सैकंडों में मिली प्रतिक्रिया, हवा में तबाह किए गए ड्रोन

भारतीय एयर डिफेंस नेटवर्क की चौकसी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुश्मन ड्रोन भारतीय हवाई सीमा में घुसते ही रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर सिस्टम ने उन्हें ट्रैक कर लिया। सीमा पर गहराई में तैनात त्वरित प्रतिक्रिया वायु रक्षा तोपों (Quick Reaction Air Defence Guns) से ड्रोन को हवा में ही निशाना बना लिया गया।

ड्रोन में था हाई-एक्सप्लोसिव पेलोड

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन ड्रोनों में उच्च-विस्फोटक पेलोड भरा हुआ था। विशेषज्ञों का मानना है कि इनका मकसद निर्दोष नागरिकों और बुनियादी ढांचे को अधिकतम नुकसान पहुंचाना था। यह पाकिस्तान की ओर से तनाव भरे हालातों में एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक हरकत मानी जा रही है।

कोई नुकसान नहीं, नागरिक सुरक्षित

AAD यूनिट की सटीक कार्रवाई के चलते न सिर्फ ड्रोन तबाह कर दिए गए, बल्कि उनका मलबा भी नागरिक इलाकों से दूर गिरा, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। यह भारतीय सेना के स्तरित एयर डिफेंस ग्रिड की ताकत का प्रमाण है, जिसमें आधुनिक रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग, और ऑटोमेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का बेजोड़ समन्वय है।

Similar Posts