< Back
नई दिल्ली
“अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, बेतुके और अपमानजनक दावे कर रहा है पाकिस्‍तान...
नई दिल्ली

पाकिस्तान के झूठ पर विदेश सचिव का करारा तमाचा: “अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, बेतुके और अपमानजनक दावे कर रहा है पाकिस्‍तान"...

Swadesh Digital
|
9 May 2025 6:30 PM IST

नई दिल्‍ली: ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर स्पेशल ब्रीफिंग में भारत ने पाकिस्तान पाकिस्तान की रणनीति, झूठे प्रचार और सांप्रदायिक एजेंडे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विदेश मंत्रालय की विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश किया।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को घेरते हुए कहा,

"अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान यह बेहूदा दावा कर रहा है कि भारतीय सेना अपने ही शहरों को निशाना बना रही है। अमृतसर, ननकाना साहिब और अन्य शहरों का नाम लेकर पाकिस्तान झूठी कहानी गढ़ रहा है। यह न सिर्फ झूठ है, बल्कि भारत के भीतर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश है।" उन्होंने पाकिस्तान के इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि 1947 से ही पाकिस्तान झूठ बोलने की नीति पर काम कर रहा है। "उनका इतिहास चालबाज़ी और झूठ से भरा है। अब वे ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थलों को लेकर झूठ फैला रहे हैं, जो निंदनीय और नापाक है।"

सिविल एयरस्पेस को ढाल बनाना चाहता था पाकिस्तान

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने जानबूझकर अपना सिविल एयरस्पेस बंद नहीं किया, ताकि जवाबी कार्रवाई में भारतीय हमले अंतरराष्ट्रीय विमानों से टकराएं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम किया जा सके।

300 से अधिक ड्रोन हमले की कोशिश

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने करीब 300 से 400 ड्रोन के जरिए 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की, जिनमें से अधिकांश को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।

इन हमलों का उद्देश्य भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की जानकारी लेना और खुफिया सूचनाएं इकट्ठा करना था। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि कई ड्रोन तुर्की निर्मित थे।

Similar Posts