< Back
नई दिल्ली
सरकार रेलवे स्टेशनों पर बनाएगी होल्डिंग जोन, भीड़ नियंत्रण के लिए AI का भी होगा इस्तेमाल
नई दिल्ली

Crowd Management: सरकार रेलवे स्टेशनों पर बनाएगी 'होल्डिंग जोन', भीड़ नियंत्रण के लिए AI का भी होगा इस्तेमाल

Gurjeet Kaur
|
17 Feb 2025 12:26 PM IST

Crowd Management : नई दिल्ली। केंद्र सरकार देशभर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए स्थायी होल्डिंग जोन बनाएगी। भीड़ और प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल भी किया जाएगा। यह कदम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद उठाया गया है।

महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट की आवश्यकता पर चर्चा की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 60 रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाए जाने की पहचान की गई है।

एआई और होल्डिंग एरिया के अलावा रेल मंत्रालय द्वारा अधिकारियों और कमर्चारियों को भगदड़ की स्थिति से निपटने और संकट से निपटने के लिए तैयार करने के लिए ट्रेनिंग - प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे लोग भीड़ में फंस गए थे। यहां स्थिति कुछ देर के लिए नियंत्रण से बाहर थी। 18 लोगों की मौत के बाद उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई थी। यह समिति भगदड़ मामले की जांच कर रही है। इस बीच सरकार ने भीड़ नियंत्रण के लिए कोशिशें शुरू कर दी है।

Similar Posts