< Back
नई दिल्ली
दिल्ली में CUET और NEET की फ्री कोचिंग

दिल्ली में CUET और NEET की फ्री कोचिंग

नई दिल्ली

दिल्ली में CUET और NEET की फ्री कोचिंग: रेखा सरकार और 'फिजिक्स वाला' के बीच हुआ MOU

Gurjeet Kaur
|
27 March 2025 11:34 AM IST

नई दिल्ली। 12वीं पास छात्रों को CUET और NEET की तैयारी के लिए 30 दिनों तक निःशुल्क क्रैश कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार और 'फिजिक्स वाला' के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। CM रेखा गुप्‍ता ने बताया कि, दिल्ली में 2 अप्रैल से फ्री कोचिंग की योजना शुरू होगी। इस योजना से 1.63 लाख छात्रों को फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "इस पहल के तहत, दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 1,63,000 छात्रों को मेडिकल कॉलेजों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने में मदद करने के लिए एक महीने की विशेष ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। इस सहयोग का उद्देश्य इन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर भविष्य प्रदान करना है। आज आधिकारिक तौर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जो शिक्षा के प्रति दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

मंत्री आशीष सूद ने कहा, "दिल्ली सरकार और B.I.G के बीच 12वीं पास छात्रों को CUET और NEET की तैयारी के लिए निःशुल्क क्रैश कोर्स उपलब्ध कराने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर गए हैं। हमारे शिक्षा निदेशालय ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत छात्रों को CUET (केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा) और NEET परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस कोचिंग में 30 दिनों में 180 घंटे की कक्षाएं शामिल होंगी, जिसमें प्रतिदिन छह घंटे की कोचिंग होगी।"

Similar Posts