< Back
नई दिल्ली
पटपड़गंज विधायक कार्यालय से टेबल-कुर्सी और एसी गायब!
नई दिल्ली

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर चोरी के आरोप: पटपड़गंज विधायक कार्यालय से टेबल-कुर्सी और एसी गायब!

Swadesh Digital
|
19 Feb 2025 11:52 AM IST

दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली। दिल्ली के पटपडगंज के निर्वाचित विधायक रवि नेगी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर चोरी का आरोप लगाया है। अपने एक विडियो में रवि नेगी ने पटपड़गंज विधायक कार्यालय से पीडब्लूडी के टेबल-कुर्सी, एसी, टीवी, साउंड सिस्टम और अलमारियां तक चोरी करने का आरोप लगाया है और इस मामले में पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया से वसूली की कार्यावाही की बात कही है।

पटपड़गंज के ज़मीनी नेता रवि नेगी ने इस बार पटपड़गंज विधानसभा पर आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को ज़ोरदार तरीके से हराया है।

रविंद्र नेगी ने बताया कि जिस विधानसभा कार्यालय को यहां के पूर्व विधायक और उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को आवंटित किया था, उसमें लाखों रुपये का सामान सिसोदिया और उनके लोग चोरी करके ले गए हैं।

इस कार्यालय में 200 से ज्य़ादा कुर्सियां चोरी की गई है, कुछ बड़े टेबल चोरी करके ले गए हैं। इस विधायक कार्यालय में लाखों रुपये की लागत का एक बड़ा टीवी भी सिसोदिया और उनके लोग उखाड़कर ले गए हैं। यहां का साउंड सिस्टम भी गायब है। इसके साथ ही इस विधायक कार्यालय में कई एसी भी उखाड़कर मनीष सिसोदिया और उनके लोग ले गए हैं।

रविंद्र नेगी ने स्वदेश को बताया कि इस बाबत वो दिल्ली सरकार के जरिए पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया से वसूली करवाकर ही दम लेंगे। जो लोग अपने को ईमानदार कहते थे, उन्होंने सरकारी कुर्सियां तक चोरी कर ली है। इसी भ्रष्टाचार की वजह से लोगों ने आम आदमी पार्टी को हराकर यहां से भगा दिया है।



Similar Posts