< Back
नई दिल्ली
संसद परिसर भवन की एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी आग

File Photo

नई दिल्ली

संसद परिसर भवन की एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी आग

Swadesh Digital
|
17 Aug 2020 12:04 PM IST

नई दिल्ली। संसद एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की सात गाड़ियों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग इलेक्ट्रिक बोर्ड के पास लगी थी। इसका कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है।

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे संसद की एनेक्स बिल्डिंग में आग लगने की कॉल मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 7 गाड़ियों को भेजा गया, जिसने तुरंत आग पर काबू पा लिया। यह आग छठी मंजिल पर लगी थी। घटना के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था। कर्मचारियों ने जब इस आग को देखा तो इसकी जानकारी दमकल एवं पुलिस को दी। प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

Similar Posts