< Back
नई दिल्ली
दिल्ली फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर
नई दिल्ली

दिल्ली फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर

Swadesh Digital
|
26 May 2020 12:00 PM IST

दिल्ली। उत्‍तर पश्‍च‍िमी ज‍िले के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर मेन्युफैक्चरिंग फैक्टरी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना म‍िलते ही लोकल पुल‍िस व दमकल व‍िभाग की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना में क‍िसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं खबर ल‍िखे जाने तक आग पर काबू पाने का काम जारी है।

पुल‍िस व दमकल व‍िभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना म‍िली क‍ि फुटवियर मेन्युफैक्चरिंग फैक्टरी में आग लग गई है। सूचना म‍िलते ही एक-एक कर दमकल व‍िभाग की करीब 23 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। पुल‍िस के अनुसार, फैक्‍टरी चार मंज‍िला बनी हुई है, जिसमें जूते-चप्‍पल बनने का काम होता है। प्‍लास्‍ट‍िक व रबड की मात्रा ज्‍यादा होने के कारण आग तेजी से फैली।

वहीं सूत्रों की माने तो मीडि‍या कवरेज करने गई तो फैक्‍टरी के कर्मचारी ने उनके साथ धक्‍का-मुक्‍की की। फि‍लहाल पुलि‍स आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Similar Posts