< Back
नई दिल्ली
देश में नकली कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से किसानों की फसल हो रही है बर्बाद
नई दिल्ली

देश में नकली कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से किसानों की फसल हो रही है बर्बाद

Swadesh News
|
11 Oct 2022 7:34 PM IST

वेब डेस्क। धनुका एग्रीटेक के समूह अध्यक्ष आरजी अग्रवाल ने बातचीत के दौरान स्वदेश ब्यूरो प्रमुख डा राकेश शर्मा से कहा कि देश में खास तौर से मध्यप्रदेश में नकली कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से किसानों की फसल खराब हो रही है क्योंकि किसान जब खेत में लगे खरपतवार को खत्म करने में दवाओं का छिड़काव करते हैं तो यह नकली कीटनाशक किसानों की फसल भी तबाह कर रहे हैं ऐसा एक या दो किसान के साथ नहीं बल्कि कई किसानों के साथ हो चुका है कि जब किसान अपनी फसल बचाने के लिए दवा का छिड़काव करते हैं तो इन नकली कीटनाशकों की वजह से किसानों की फसल भी नष्ट हो रही है।

आज आवश्यकता है कि देश के किसानों को इस नकली कीटनाशक से बचाने के लिए हम सबको मिलकर किसानों की जागरूकता के लिए देशव्यापी अभियान चलाना पड़ेगा।‌ धनका इस दिशा में बड़े पैमाने पर अलग-अलग दिशा में पहले से ही काम कर रही है हम चाहते हैं किसानों की आमदनी दुगनी हो। किसान भाई किसान भाइयों की फसल भी ख़राब ना हो।

Related Tags :
Similar Posts