< Back
नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने EVM हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ दर्ज कराइ FIR, जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली

एक्शन में ECI: चुनाव आयोग ने EVM हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ दर्ज कराइ FIR, जानिए पूरा मामला

Gurjeet Kaur
|
1 Dec 2024 2:49 PM IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जो कथित तौर पर दूसरे देश में छिपा हुआ है और मामले को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं। हाल ही में उसी व्यक्ति के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई थी।

दिल्ली और मुंबई पुलिस भारत में ऐसे किसी भी व्यक्ति की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच कर रही है जो ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में है या इन दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में शामिल है।

ईसीआई अधिकारी ने कहा कि, "कोई भी व्यक्ति जो झूठे दावे करने, गलत सूचना फैलाने या ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने या ऐसे मामलों को सनसनीखेज बनाने का प्रयास करने में शामिल है, उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।"

दरअसल, एक वीडियो चुनाव के समय सोशल मीडिया पर वायरल था। इस वीडियो में हैकर यह दावा कर रहा था कि, वह ईवीएम को हैक कर सकता है। वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति ने यह भी कहा था कि, ईवीएम को हैक कर वह चुनाव परिणाम को किसी भी पार्टी या व्यक्ति के पक्ष में कर सकता है।

वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम सैयद शुजा बताया था। उसका दावा था कि, अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का उपयोग कर वह ईवीएम को हैक कर सकता है। इसके लिए सैयद शुजा ने 54 करोड़ रुपए की मांग की थी।

Similar Posts