< Back
नई दिल्ली
द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम की धमकी, कैंपस कराया खाली
नई दिल्ली

Bomb Threat: द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम की धमकी, कैंपस कराया खाली

Deeksha Mehra
|
18 Aug 2025 8:59 AM IST

Delhi Public School Bomb Threat : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, स्कूल में फिलहाल तलाशी अभियान चल रहा है। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इसकी जानकारी दी है। अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं की गई है। बता दें कि आज सुबह सुबह 7:24 पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी।

बता दें कि, इससे पहले जुलाई में दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पश्चिम विहार में रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली थी। बम की धमकी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी।

स्कूलों के अलावा दिल्ली के आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिल चुकी हैं लेकिन तलाशी के बाद सभी धमकी झूठी निकली।

18 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा था कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली थी।

Similar Posts