< Back
नई दिल्ली
अगर मैं भ्रष्ट और बेईमान हूं तो मुझे वोट मत देना, हरियाणा चुनाव प्रचार में बोले केजरीवाल, साथ ही कहा...
नई दिल्ली

Arvind Kejariwal: 'अगर मैं भ्रष्ट और बेईमान हूं तो मुझे वोट मत देना', हरियाणा चुनाव प्रचार में बोले केजरीवाल, साथ ही कहा...

Swadesh Writer
|
20 Sept 2024 8:31 PM IST

Arvind Kejariwal: आज अरविन्द केजरीवाल ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित किया l

Arvind Kejariwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज हरियाणा में चुनाव प्रचार करने के लिए गए हुए थे l वहां उन्होंने जगाधरी चौक से अपने रोड शो की शुरुआत की l अरविन्द केजरीवाल जेल से निकलकर पहली बार जनता के बीच गए हुए थे l अरविन्द केजरीवाल के रोड शो का समापन जगाधरी चौक से डेढ़ किलोमीटर दूर इंद्रा कालोनी में हुआ l इस डेढ़ किलोमीटर के रोड शो के दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे l जिन्होंने केजरीवाल का स्वागत फूल- मालाओं से किया l आज रोड शो के दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भी मौजूद थे l

केजरीवाल ने संबोधन में क्या कहा

आज रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा बीजेपी ने मुझ पर भ्रष्ट और बेईमान होने का आरोप लगाया है l लेकिन मैं और मेरी जनता ये जानते है कि मैं एक ईमानदार नेता हूं l और जनता पर मुझे पूरा भरोसा है इसीलिए मैंने सीएम की कुर्सी छोड़ दी l उन्होंने आगे जनता से कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है कि भ्रष्ट और बेईमान हूं तो मुझे वोट मत करना l लेकिन अगर आपको अगर ऐसा लगाता हो कि मैं ईमानदार हूं तो आप अपना पूरा समर्थन आम आदमी पार्टी को देना l

बिना AAP के हरियाणा में सरकार नहीं बन सकती

केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं भी माता सीता की तरह अग्नि परीक्षा दूंगा l जैसे 14 साल वनवास बिताने के बाद माता ने अग्नि परीक्षा दी थी उसी तरह मैं भी अग्नि परीक्षा दूंगा l अब जब तक दिल्ली की जनता मुझे चुन कर कुर्सी पर नहीं बैठाती मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा l आज संबोधन के दौरान केजरीवाल ने बड़ा दावा AAP को लेकर बड़ा दावा भी ठोका l उन्होंने कहा कि बिना आम आदमी पार्टी जे हरियाणा में किसी की भी सरकार नहीं बन सकती l

Similar Posts