< Back
नई दिल्ली
दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, गर्लफ्रेंड के शव को फ्रिज में रख कातिल ने दूसरी लड़की से रचाई शादी
नई दिल्ली

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, गर्लफ्रेंड के शव को फ्रिज में रख कातिल ने दूसरी लड़की से रचाई शादी

City Desk
|
15 Feb 2023 7:47 PM IST

द्वारका कोर्ट ने आराेपित साहिल काे पुलिस रिमांड पर भेजा

नईदिल्ली। मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर की आफताब ने हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए करके दिल्ली के महरौली में फ्रिज में रखने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था की कुछ समय बाद एक और युवती की हत्या उसके प्रेमी द्वारा करने का मामला सामने आया है। जिसमें अपराधी ने हरियाणा की 22 वर्षीय अपनी महिला प्रेमी की मोबाइल के चार्जर केबल से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हरियाणा की 22 वर्षीय युवती निक्की यादव काफी लम्बे समय से साहिल गहलोत नाम के युवक के साथ लिव इन में दिल्ली में रह रही थी। दोनों के बीच काफी लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन दोनों का साथ में गोवा जाकर छुट्टियां मनाने का प्लान भी ता हो चुका था। जिसके बाद अचानक निक्की को साहिल के कही और शादी करने की बात का पता चलते ही दोनों के बीच तीखी बहस होना चालू हो गयी।

जानकारी के मुताबिक निक्की ने गोवा की ट्रिप रद्द करने के साथ ही आरोपी साहिल गहलोत से बात करने का फैसला किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल ने अपनी प्रेमिका से यह बात छिपाई थी कि उसकी शादी किसी अन्य महिला के साथ तय हो चुकी है। जिसके बाद 9 फरवरी को दोनों साहिल गहलोत की कार से घूम रहे थे। तभी अचानक शादी की बात को लेकर बहस छिड़ने पर साहिल ने अपने मोबाइल की चार्जर केबल से निक्की यादव का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतर दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी निक्की को आगे की सीट पर बैठाकर 40 किमी दूर अपने गाँव के पास बने अपने ढाबे पर ले जाकर उसकी लाश को फ्रिज में रख दिया।

शव को छिपाने के बाद साहिल अपने घर चला गया और शादी से पहले हो रहे जश्न में शामिल हो गया। बहरहाल पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल हुई साहिल गहलोत की कार को उसके घर से जब्त कर लिया है.गिरफ्तार किये जाने के बाद कोर्ट ने साहिल को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भी भेज दिया है।

Similar Posts