< Back
नई दिल्ली
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल

Delhi Railway Station Stampede

नई दिल्ली

Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल

Gurjeet Kaur
|
16 Feb 2025 9:27 AM IST

Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और 18 लोगों की मौत इनमें से 14 महिलाएं थीं...इस खबर ने सभी को झंकझोर दिया है। सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि घोषित कर दी गई है। प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति सभी इस घटना पर शोक जता चुके हैं लेकिन अब सवाल यह है कि, आखिर इस बार जिम्मेदारी किसकी थी। इस हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक जताया और साथ ही कुछ सवाल सरकार से भी पूछे।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा -

"नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।"

"यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।"

सरकार ने पीड़ितों के लिए ली यह घोषणा :

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सरकार द्वारा मामले की इन्वेस्टिगेशन के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी के गठन की बात भी की गई है।

रेलवे का दावा कोई ट्रेन रद्द नहीं की :

इस हादसे को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, "कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया, और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए, और यह दुखद घटना घटी। कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई, इसलिए समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष प्रस्तुत करने दें।"

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर प्रधानमंत्री ने ये कहा -

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएँ। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरने वाले 18 लोगों की सूची :

आहा देवी, पत्नी रविन्दी नाथ, निवासी- बक्सर, बिहार, 79 वर्ष।

पिंकी देवी, पत्नी उपेन्द्र शर्मा,निवासी- संगम विहार, दिल्ली, 41 वर्ष।

शीला देवी, पत्नी उमेश गिरी,निवासी- सरिता विहार, दिल्ली, 50 वर्ष।

वयोम, पुत्र धर्मवीर,निवासी- बवाना, दिल्ली, 25 वर्ष।

पूनम देवी, पत्नी मेघनाथ, निवासी- सारण, बिहार, 40 वर्ष।

ललिता देवी, पत्नी संतोष, निवासी- पटना, बिहार, 35 वर्ष।

सुरुचि, पुत्री मनोज शाह,निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार, 11 वर्ष।

कृष्णा देवी, पत्नी विजय शाह, निवासी- समस्तीपुर, बिहार, 40 वर्ष।

विजय साह, पुत्र राम सरूप साह, निवासी- समस्तीपुर, बिहार, 15 वर्ष।

नीरज, पुत्र इंद्रजीत पासवान, निवासी- वैशाली, बिहार, 12 साल।

शांति देवी, पत्नी राज कुमार मांझी, निवासी- नवादा, बिहार, 40 वर्ष।

पूजा, पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी- नवादा, बिहार, 8 वर्ष।

संगीता मलिक, पत्नी मोहित मलिक, निवासी- भिवानी, हरियाणा, 34 वर्ष।

पूनम, पत्नी वीरेंद्र सिंह,निवासी- महावीर एन्क्लेव, दिल्ली, 34 वर्ष।

ममता झा, पत्नी विपिन झा, निवासी- नांगलोई, दिल्ली, 40 वर्ष।

रिया सिंह, पुत्री ओपिल सिंह, निवासी- सागरपुर, दिल्ली, 7 वर्ष।

बेबी कुमारी, पुत्री प्रभु साह, निवासी- बिजवासन, दिल्ली, 24 वर्ष।

मनोज, पुत्र पंचदेव कुशवाहा, निवासी- नांगलोई, दिल्ली, 47 वर्ष।

Similar Posts