नई दिल्ली
Suicide Case

Suicide Case

नई दिल्ली

Jitendra Rawat suicide: डिप्रेशन से जूझ रहे IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान

Gurjeet Kaur
|
7 March 2025 12:01 PM IST

IFS Jitendra Rawat suicide : दिल्ली के चाणक्यपुरी में IFS अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक IFS जितेंद्र रावत डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही हैं। IFS जितेंद्र रावत 2011 बैच के अधिकारी हैं। घटना के वक्त जितेंद्र रावत की मां घर पर थीं। उनके बच्चे और पत्नी देहरादून में हैं। पुलिस द्वारा IFS जितेंद्र रावत के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक आईएफएस अधिकारी के निधन के बाद एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि, "विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 7 मार्च, 2025 की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया। मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। शोक की इस घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगे की जानकारी जारी नहीं की जा रही है।"

Related Tags :
Similar Posts