< Back
नई दिल्ली
दिल्ली हाईकोर्ट का केजरीवाल सरकार से सवाल - स्पा क्यों नहीं खोले जा सकते है
नई दिल्ली

दिल्ली हाईकोर्ट का केजरीवाल सरकार से सवाल - स्पा क्यों नहीं खोले जा सकते है

Swadesh Digital
|
24 Nov 2020 6:39 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को केजरीवाल सरकार से पूछा कि आपने बाकी सबकुछ खोल दिया, लेकिन स्पा को लेकर ऐसी क्या खास बात है कि उन्हें खोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

केंद्र सरकार ने कहा कि उसने स्पा पुन: खुलने की अनुमति देने के लिए 18 नवंबर को एक सरकारी ज्ञापन जारी किया था, वहीं दिल्ली सरकार ने कहा कि वह शहर में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर इसकी अनुमति नहीं दे रही। इसके बाद न्यायमूर्ति नवीन चावला ने यह सवाल किया।

दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत से कहा कि उन्हें मौखिक निर्देश दिए गए थे कि राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा हालात के मद्देनजर स्पा खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने इसके कारण स्पष्ट करने वाला हलफनामा देने के लिए समय मांगा।

इस पर अदालत ने पूछा, 'क्यों? केवल स्पा क्यों? स्पा को लेकर ऐसी क्या बात है? आपने बाकी सबकुछ खोल दिया। बाजार, रेस्तरां, मेट्रो, बस...सब खुले हैं और पूरी तरह चालू हैं।' उसने दिल्ली सरकार को हलफनामे में यह स्पष्ट करने का निर्देश भी दिया कि स्पा को लेकर ऐसी क्या खास बात है कि उन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही और बाकी हर चीज की अनुमति क्यों दे दी गई है।

Similar Posts