< Back
नई दिल्ली
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने दिखाए तेवर, कहा - एक-एक रुपए का हिसाब लेंगे
नई दिल्ली

Delhi CM: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने दिखाए तेवर, कहा - एक-एक रुपए का हिसाब लेंगे

Gurjeet Kaur
|
20 Feb 2025 9:02 AM IST

New Delhi CM oath taking ceremony : नई दिल्ली में रेखा गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाने वाली है। मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम विधायक दल की बैठक के बाद 19 फरवरी को सामने आया था। रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच रेखा गुप्ता ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, 'भ्रष्ट लोगों को एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा।'

दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "यह चमत्कार है, यह नई प्रेरणा और नया अध्याय है। अगर मैं सीएम बन सकती हूं, तो इसका मतलब है कि सभी महिलाओं के लिए रास्ते खुले हैं। निश्चित रूप से मैं अपनी सभी जिम्मेदारी निभाऊंगी। मेरी पहली प्राथमिकता सरकार की योजना को पूरा करना है। जो भी भ्रष्ट है, उसे एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा।"

"यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं पीएम मोदी और बीजेपी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं... मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी... मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी।"

Similar Posts