< Back
नई दिल्ली
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान से आहत CM आतिशी, प्रेसकॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान से आहत CM आतिशी

नई दिल्ली

दिल्ली: भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान से आहत CM आतिशी, प्रेसकॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं

Gurjeet Kaur
|
6 Jan 2025 3:21 PM IST

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर बोलते हुए रो पड़ीं। सीएम आतिशी ने भाजपा नेता की टिप्पणी का जवाब दिया। उनके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP के नेता भी मौजूद थे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि, महिला मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी भाजपा को आने वाले चुनाव में भारी पड़ेगी।

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, "मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने हजारों गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पढ़ाया, अब वह 80 साल के हो गए हैं...अब वह बिना मदद के चल भी नहीं सकते। क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए इतनी गंदी बात करेंगे? इस स्थिति तक कि वह एक बूढ़े व्यक्ति को गाली दे रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।"

दरअसल, भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि, 'पहले तो ये (सीएम आतिशी) Marlena थी फिर ये सिंह हो गई। आतिशी ने तो अपना बाप बदल लिया। केजरीवाल ने तो बच्चों की कसम खाई थी, आतिशील ने बाप बदल लिया।'

Similar Posts