< Back
नई दिल्ली
बांग्लादेश की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए...दिल्ली की ढाका को दो टूक

बांग्लादेश की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए...दिल्ली की ढाका को दो टूक

नई दिल्ली

हिन्दुओं पर बढ़ते हमले: बांग्लादेश की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए...दिल्ली की ढाका को दो टूक

Gurjeet Kaur
|
29 Nov 2024 4:06 PM IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमले पर भारत ने चिंता जताई है। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर बात करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, 'बांग्लादेश की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।'

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और कारावास पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, "हम इस्कॉन को समाज सेवा के मजबूत रिकॉर्ड के साथ विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित संगठन के रूप में देखते हैं। जहां तक ​​चिन्मय दास की गिरफ्तारी का सवाल है, हमने इस पर अपना बयान दिया है... व्यक्तियों के खिलाफ मामले और कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं। हमें उम्मीद है कि इन प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से निपटाया जाएगा, जिससे इन व्यक्तियों और संबंधित सभी लोगों का पूरा सम्मान सुनिश्चित हो सके।"

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, "भारत ने बांग्लादेश सरकार के साथ हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और लक्षित हमलों को लगातार और दृढ़ता से उठाया है... अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हम इस वृद्धि से चिंतित हैं। हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं को केवल मीडिया द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाना नहीं माना जा सकता।"

Similar Posts