< Back
नई दिल्ली
supream court

supream court

नई दिल्ली

दिल्ली वायु प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने मांगा विशेषज्ञों से सुझाव, आठ दिन की दी मोहलत

Deeksha Mehra
|
12 Dec 2024 4:37 PM IST

Hearing in Supreme Court on Delhi Air Pollution : दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुनवाई करते हुए विशेषज्ञों से सुझाव मांगा है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार का पक्ष रखने वाले वकील को आठ दिन का समय दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों को पूरे साल पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बारे में अपना निर्णय रिकॉर्ड पर रखने का निर्देश दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकारी वकील से कहा कि, प्रदूषण मामले में कृषि विशेषज्ञों के नाम सुझाएं। ताकि अगली सुनवाई में पराली जलाने के मुद्दे को संबोधित किया जा सके और उसके निपटारे के उपायों के बारे में चर्चा की जा सके। सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को जोड़ने के बजाय, विशेषज्ञों को शामिल करना बेहतर होगा। हम ऐसी स्थिति नहीं बनाना चाहते हैं जहां दृष्टिकोण में टकराव हो।

गौरतलब है कि, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को दिल्ली में प्रवेश के सभी 113 बिंदुओं पर तुरंत चेकपॉइंट स्थापित करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रवेश बिंदुओं पर तैनात कर्मियों को आवश्यक वस्तुओं के तहत स्वीकृत वस्तुओं के बारे में स्पष्ट रूप से सूचित किया जाना चाहिए।

Similar Posts