< Back
नई दिल्ली
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी छठ पूजा, डीडीएमए ने नहीं दी अनुमति
नई दिल्ली

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी छठ पूजा, डीडीएमए ने नहीं दी अनुमति

स्वदेश डेस्क
|
30 Sept 2021 6:08 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए राजधानी में यमुना घाट समेत किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा के आयोजन के लिए भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। डीडीएमए द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि दिल्ली में किसी भी नदी, तालाब किनारे, मंदिर या अन्य जगहों पर जो घाट बनाएं गए हैं, वहां इस बार भी यह पर्व मनाने को इजाजत नहीं होगी, जो लोग छठ पर्व मानते हैं वे घरों में ही मनाएं।

डीडीएमए ने कहा कि कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है। डीडीएमए ने कहा है कि छठ का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा, लेकिन कोई निजी तौर पर अपने निजी स्थल पर मनाना चाहता है तो कर सकता है। इस दौरान भीड़, सामाजिक दूरी समेत कोविड से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने दिल्लीभर में यमुना नदी समेत कुल 1108 छोटे-बड़े घाट बनवाएं हैं, लेकिन डीडीएमए की नामंजूरी के बाद सरकार भी अब इसके लिए कोई आयोजन नहीं करेगी।

Similar Posts