< Back
नई दिल्ली
Delhi Thar Accident

Delhi Thar Accident

नई दिल्ली

Delhi Thar Accident: दिल्ली में थार वाले ने पैदल चल रहे लोगों को कुचला, सड़क पर घंटों पड़ी रही लाश...एक की हालत गंभीर

Gurjeet Kaur
|
10 Aug 2025 10:57 AM IST

Delhi Thar Accident : नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन से कुछ दो किलोमीटर दूर एक थार चालक ने दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे के चलते एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। रविवार सुबह चाणक्यपुरी इलाके में यह हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, युवक की लाश सड़क पर घंटों पड़ी रही। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो जांच दल के साथ टीम मौके पर पहुंची। एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद कीं गई है और गाड़ी जब्त कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार थार चालक 26 वर्षीय एक युवक है। उसने अपने दोस्त से थार ली थी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि, उसकी आंख लग गई थी इसी कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के समय वाहन चालक शराब के नशे में था या नहीं इस बात की भी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम गाड़ी से बरामद शराब की बोतलों की जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि, आज सुबह 11 मूर्ति रोड पर हुई दुर्घटना में शामिल कार, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, अंकित अदनानी के नाम पर पंजीकृत है, जो अहिंसा खंड, गाजियाबाद निवासी है। उसने अपनी कार अपने 26 वर्षीय दोस्त आशीष को दे दी थी। आशीष आज सुबह धौला कुआँ से शकरपुर की ओर आ रहा था। आशीष शकरपुर का रहने वाला हैल। फिहाल आशीष का मेडिकल परीक्षण चल रहा है।

Similar Posts