< Back
नई दिल्ली
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की अमित शाह की तारीफ, कहा- कोरोना काल में बेहतरीन काम किया
नई दिल्ली

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की अमित शाह की तारीफ, कहा- कोरोना काल में बेहतरीन काम किया

स्वदेश डेस्क
|
10 March 2021 3:14 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की। कोरोना संकट के समय किए गए कार्यो को सराहा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की दिल्ली में कोरोना काल का समय बेहद कठिन था। ऐसे समय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बेहतरीन काम किया।

उन्होंने कहा की कोरोना काल के दौरान सभी ने मिलकर जनता के साथ बेहतरीन ढंग से कार्य किया। उन्होंने कहा की महामारी के दौरान कि जिस भी तरीके से सरकार जनता की सेवा कर सकती थी, सरकार ने की। इस दौरान सभी ने बेहतर काम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष की भी सराहना की। उन्होंने कहा की भाजपा विधायकों ने भी कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा की ये संकट इतना बड़ा था की किसी एक सरकार के बस की बात नहीं थी। सबसे बड़ी बात है कि डाक्टरों ने सबसे बेहतर काम किया। वह नहीं करते तो सब कैसे होता।


Similar Posts