नई दिल्ली
नक्सल प्रभावित जिलों में खनन बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगी केन्द्र सरकार…
नई दिल्ली

नई दिल्ली: नक्सल प्रभावित जिलों में खनन बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगी केन्द्र सरकार…

Swadesh Digital
|
4 March 2025 9:22 PM IST

दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में खनन करने वाली कंपनियों को अब सरकार 25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगी। अभी तक इन इलाकों में सरकार खनन करने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहित तो कर रही थी, लेकिन लाल आतंक से प्रभावित इन जिलों में कंपनियां बड़े स्तर पर गतिविधियां नहीं चला पा रही थीं। इन 30 जिलों को सीधे रोजगार और निवेश से जोडऩे के लिए केंद्र इन कंपनियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगा।

केंद्रीय खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि नक्सल इलाकों में लोगों को रोजगार देने और वहां सुविधाएं प्रधान करने के लिए हमने इन इलाकों में खनन करने वाली कंपनियों को विशेष प्रोत्साहन देने की योजना बनाई है। ऐसी कंपनियों को हम 25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देंगे।

दरअसल केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार काम कर रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद वहां राज्य सरकारें भी इस दिशा में सख्ती कर रही हैं। पिछले कुछ समय में 200 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि वो अगले साल तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या भी अब सिर्फ 30 ही रह गई है। ऐसे में इन जिलों में खनन करने से इन इलाकों में आम लोगों को बड़ी संख्या में रोज़गार तो मिलेगा ही साथ ही यहां बड़ा निवेश भी होगा। इससे इन इलाकों में तरक्की होगी।

Similar Posts