< Back
नई दिल्ली
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया घर पड़ा CBI का छापा, जब्त किए कागज
नई दिल्ली

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया घर पड़ा CBI का छापा, जब्त किए कागज

स्वदेश डेस्क
|
14 Jan 2023 5:37 PM IST

इससे पहले दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने 17 अगस्त को सिसोदिया सहित 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था

नईदिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर शनिवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की है। इसकी सूचना खुद सिसोदिया ने ट्वीट कर दी।

सिसोदिया ने कहा कि आज फिर सीबीआई उनके दफ्तर पहुंची है। वह सीबीआई की टीम का स्वागत करते हैं। सिसोदिया ने कहा कि इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली लेकिन मेरे खिलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के दफ्तर में छापेमारी करने से इन्कार किया है. सीबीआई ने कहा कि वह सिर्फ कुछ कागजात लेने के लिए दफ्तर पहुंचे हुए थे, कोई छापेमारी नहीं की है। बता दें की इससे पहले दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने 17 अगस्त को सिसोदिया सहित 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था। इससे पहले भी सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी है और उनके आवास पर छापेमारी कर चुकी है।

Similar Posts