< Back
नई दिल्ली
केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार सामने लाएगी सीएजी रिपोर्ट…
नई दिल्ली

नई दिल्‍ली: केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार सामने लाएगी सीएजी रिपोर्ट…

Swadesh Digital
|
24 Feb 2025 12:29 PM IST

दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव जीतने के साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राज्‍य में पिछले 10 सालों से ज्य़ादा चले भ्रष्टाचार को लोगों को सामने लाने की घोषणा कर दी है। इसके लिए सरकार दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन सीएजी की रिपोर्ट पटल पर रखेगी।

दिल्ली में लंबे समय से खातों की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। केजरीवाल सरकार ने इन रिपोर्ट्स को सार्वजनिक नहीं होने दिया, हालांकि बाद में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और कोर्ट के फैसलों से यह रिपोर्ट तैयार तो हुई, लेकिन विधानसभा में प्रस्तुत नहीं की गई। चुनाव के दौरान ही दिल्ली भाजपा ने घोषणा की थी, कि चुनाव जीतने पर वो ये रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखेंगे।

दिल्ली में तीन दिन का विधानसभा सत्र सोमवार से शुरु होने जा रहा है। इसमें विधायकों को शपथ दिलाने के साथ, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। यह सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। चूंकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहले ही कह दिया है कि पिछली सरकार के कारण खजाने खाली हैं। ऐसे में सीएजी रिपोर्ट पेश करने पर हंगामा तो होना ही है।

Similar Posts