< Back
नई दिल्ली
दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला, आयुष्मान योजना को मंजूरी, महिला सम्मान योजना पर अहम निर्णय
नई दिल्ली

Delhi Cabinet Meeting Decisions: दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला, आयुष्मान योजना को मंजूरी, महिला सम्मान योजना पर अहम निर्णय

Rashmi Dubey
|
20 Feb 2025 11:37 PM IST

Delhi Cabinet Meeting Decisions: दिल्ली में नवगठित भाजपा सरकार ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में अपनी पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू करने की मंजूरी दे दी गई है, जिसमें दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों पांच-पांच लाख रुपये का योगदान देंगे।

इसके अलावा, 14 लंबित CAG रिपोर्टों को पहले विधानसभा सत्र में प्रस्तुत करने की मंजूरी दी गई है। महिला सम्मान योजना पर भी चर्चा हुई, लेकिन इसके लिए और बैठकें करनी होंगी। इस बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा भी की गई।

आयुष्मान योजना को दिल्ली में मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार की लोकप्रिय आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा, जिसे पिछली आप सरकार ने रोक रखा था। कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

इसके तहत केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार प्रत्येक पांच-पांच लाख रुपये का योगदान देंगी। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। योजना को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और जल्द ही इसका मसौदा जारी किया जाएगा।

CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पिछली आप सरकार के दौरान आई 14 लंबित सीएजी रिपोर्टों पर भी चर्चा हुई। इन रिपोर्टों को विधानसभा के पहले सत्र में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी विधानसभा बैठक की तारीख तय नहीं हुई है। अगली कैबिनेट बैठक में इसकी तारीख निर्धारित की जाएगी।

महिला सम्मान योजना पर हुई चर्चा

कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया। बिना रजिस्ट्रेशन के योजना का लाभ कैसे पहुंचाया जाए, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सरकार जल्द ही इसके लिए मानक तय करेगी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्पष्ट करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के सवालों का जवाब देते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि यह उनकी सरकार है और उनका एजेंडा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा।

Similar Posts