< Back
नई दिल्ली
लाखों कर्मचारियों को लाभ, महंगाई भत्ता 2% बढ़ा…
नई दिल्ली

केंद्र सरकार का तोहफा: लाखों कर्मचारियों को लाभ, महंगाई भत्ता 2% बढ़ा…

Swadesh Digital
|
28 March 2025 4:44 PM IST

नई दिल्‍ली: कैबिनेट ने 1 जनवरी 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दी।

यह मूल वेतन - पेंशन के मौजूदा 53% की दर से 2% की वृद्धि दर्शाता है, ताकि मूल्य वृद्धि के खिलाफ क्षतिपूर्ति की जा सके। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में वृद्धि के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपये होगा।

इससे लगभग 48.66 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

Similar Posts