< Back
नई दिल्ली
राजेश खीमजी को 5 दिन की पुलिस रिमांड, रेकी का खुलासा
नई दिल्ली

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: राजेश खीमजी को 5 दिन की पुलिस रिमांड, रेकी का खुलासा

Deeksha Mehra
|
21 Aug 2025 9:55 AM IST

Attacking on CM Rekha Gupta Accused sent on 5 day Police Remand : नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त 2025 को जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान हमला करने वाले आरोपी राजेश भाई खीमजी भाई साकरिया को तीस हजारी कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 41 वर्षीय राजेश, जो गुजरात के राजकोट का निवासी और ऑटोरिक्शा चालक है, को दिल्ली पुलिस ने हमले के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि राजेश ने हमले से एक दिन पहले 19 अगस्त को शालीमार बाग स्थित सीएम आवास की रेकी की थी।

ये है पूरा मामला

20 अगस्त 2025 को सीएम हाउस, सिविल लाइंस में आयोजित साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता जनता की शिकायतें सुन रही थीं। इसी दौरान राजेश खीमजी ने उन पर हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास), धारा 132 (सार्वजनिक सेवक को बाधित करना), और धारा 221 (सार्वजनिक कार्य में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में राजेश को पेश किया, जहां से उसे 21 अगस्त 2025 को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला सुनियोजित साजिश थी या आवेश में किया गया अपराध। सीसीटीवी फुटेज में राजेश का शालीमार बाग में सीएम आवास के आसपास वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखा गया, जिससे पुलिस इसे सुनियोजित मान रही है।

कौन है राजेश खीमजी?

41 वर्षीय राजेश भाई खीमजी भाई साकरिया राजकोट, गुजरात का रहने वाला है और पेशे से ऑटोरिक्शा चालक है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजकोट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से चार मामलों में उसे बरी कर दिया गया, जबकि एक मामला अभी कोर्ट में लंबित है, जिसकी अगली सुनवाई 9 सितंबर 2025 को होनी है।

राजेश की मां भानुबेन ने दावा किया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है और आवारा कुत्तों के प्रति संवेदनशील है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया, से वह नाराज था।

हमले की साजिश ?

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 19 अगस्त 2025 को राजेश ने शालीमार बाग में सीएम आवास की रेकी की थी। उसने वहां का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो पुलिस ने बरामद किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।

रेखा गुप्ता ने कही ये बात

हमले के बाद रेखा गुप्ता ने कहा, “यह हमला केवल मुझ पर नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की सेवा के हमारे संकल्प पर कायरतापूर्ण प्रयास है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि जन सुनवाई कार्यक्रम बिना रुके जारी रहेगा। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि रेखा गुप्ता की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। X पर सीएम रेखा गुप्ता ने लिखा, “मुझ पर हमला दिल्ली की सेवा के संकल्प को नहीं तोड़ सकता। जन सुनवाई जारी रहेगी।”

रेखा गुप्ता पर हमला दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने इस हमले की निंदा की है। X पर आतिशी ने लिखा, “दिल्ली सीएम पर हमला निंदनीय, लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं।”

Similar Posts