< Back
नई दिल्ली
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का ऐलान
नई दिल्ली

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का ऐलान

स्वदेश डेस्क
|
18 Jan 2024 5:20 PM IST

नईदिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मोदी सरकार ने देश भर में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान दोपहर 2:30 बजे तक (आधा दिन) बंद रहेंगे।





केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान इस मकसद से किया है, ताकि लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देख सके। केंद्र सरकार ने इस संबंध में आजअधिसूचना जारी की है। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 22 जनवरी को राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में कर्मचारियों को शामिल होने के लिए दोपहर ढाई बजे तक का अवकाश दिया जा रहा है।

दीपोत्सव मनाने की अपील -

उल्लेखनीय है कि देश इस प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव की तरह मनाने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने लोगों से इस दिन दीपावली मनाने और देश को जग-मग करने की अपील की है।

Similar Posts