< Back
नई दिल्ली
जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने राज्यसभा सांसद, आप के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
नई दिल्ली

जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने राज्यसभा सांसद, आप के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

स्वदेश डेस्क
|
12 Jan 2024 6:34 PM IST

आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया था।

नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली से राज्यसभा के लिए खड़े किए गए तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। विपक्षी भाजपा की ओर से इन सीटों के लिए कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया गया था।निर्विरोध चुने जाने के बाद आप के राज्यसभा उम्मीदवार संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया। संजय सिंह वर्तमान में जेल में हैं और वे विशेष अनुमति के तहत इसे प्राप्त करने पहुंचे थे।

आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया था। इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया था। आप नेता सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को पूरी तरह समर्पित करने की इच्छा व्यक्त की थी। तीनों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त होने जा रहा था। दिल्ली से राज्यसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई और 9 जनवरी पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। किसी ने आप उम्मीदवारों के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की।

आम आदमी पार्टी के पास 62 विधायक

उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए छह वर्ष में राज्य विधानसभा के उम्मीदवार प्राथमिकता के आधार पर दिए गए वोटों से चुने जाते हैं। इस कारण से राज्य में राजनीतिक दल का संख्या बल तय करता है कि उसके कितने उम्मीदवार जीतकर उच्च सदन में जायेंगे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास 62 विधायक हैं। इसके कारण पार्टी के तीनों उम्मीदवारों का जीतना पहले से ही लगभग तय माना जा रहा था।

Similar Posts