< Back
नई दिल्ली
एयर इंडिया पर DGCA की सख्त कार्रवाई, तीन अधिकारियों को हटाने का दिया आदेश
नई दिल्ली

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया पर DGCA की सख्त कार्रवाई, तीन अधिकारियों को हटाने का दिया आदेश

Deeksha Mehra
|
21 Jun 2025 1:44 PM IST

DGCA asked Air India to fire 3 employees over recent safety lapses : नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA (नागरिक विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया पर सख्त कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, DGCA ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह "परिचालन संबंधी चूकों के लिए जिम्मेदार" तीन अधिकारियों को चालक दल की समय-सारणी और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटा दे।

जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन द्वारा बताई गई इन खामियों से पता चला कि अनिवार्य लाइसेंसिंग, आराम और रीसेंसी मानदंडों को पूरा न करने के बावजूद फ्लाइट क्रू को शेड्यूल किया गया और संचालित किया गया। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हुई जांच के दौरान DGCA ने एयर इंडिया के तीन अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने के लिए कहा है। डीजीसीए ने इन अधिकारियों के खिलाफ बिना किसी देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है और कहा है कि ऐसी कार्यवाही के परिणाम की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर दी जाएगी।

हटाए गए अधिकारी

चूरह सिंह, डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट

पिंकी मित्तल, चीफ मैनेजर, डीओपीएस, क्रू शेड्यूलिंग

पायल अरोड़ा, क्रू शेड्यूलिंग, प्लानिंग

एअर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर को नोटिस

DGCA (नागरिक विमानन महानिदेशालय) ने एअर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि एअर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर ने 16 मई 2025 और 17 मई 2025 को बंगलूरू से लंदन (एएल133) के लिए दो उड़ानें संचालित कीं। जिनमें से दोनों ने 10 घंटे की निर्धारित उड़ान समय सीमा को पार कर लिया। डीजीसीए ने अधिकारी से सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है कि उल्लंघन के लिए उचित प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए?

अहमदाबाद से लंदन की ओर जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर टेकऑफ के कुछ ही समय बाद बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। इस हादसे में प्लेन में सवार 242 व्यक्तियों में से 241 की मौत हो गई। केवल एक व्यक्ति ही बच पाया। इसके अलावा जमीन पर कम से कम 29 लोग मारे गए।

शवों की पहचान के लिए DNA मैचिंग जारी है। अब तक 220 नमूनों में से 202 शवों की पहचान हो चुकी है। उनमें 160 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 34 ब्रिटिश और 1 कनाडाई शामिल हैं। बता दें कि ड्रीमलाइनर और एयरबस एयरक्राफ्टों का विशेष निरीक्षण तेजी से हो रहा है। जांच जारी है। साथ ही ब्लैक बॉक्स की शुरुआती जानकारी जुटाई जा रही है । हादसे की शुरुआत इंजन, स्लाइड, फ्लैप संबंधित या टेकऑफ से जुड़ी किसी तकनीकी विफलता हो सकती है ।

Similar Posts