< Back
नई दिल्ली
आप सांसद राघव चड्ढा पर कार्रवाई, जांच रिपोर्ट आने तक राज्यसभा से निलंबित
नई दिल्ली

आप सांसद राघव चड्ढा पर कार्रवाई, जांच रिपोर्ट आने तक राज्यसभा से निलंबित

स्वदेश डेस्क
|
11 Aug 2023 4:12 PM IST

नईदिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई है।इससे एक दिन पहले लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। वहीं आज आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को शुक्रवार को ‘विशेषाधिकार के उल्लंघन’ के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।

चार सांसदों की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। सांसदों ने सभापति को शिकायत में कहा था कि आप सांसद राघव चड्ढा ने उनकी अनुमति के बिना प्रस्ताव में नाम जोड़ा था।राघव चड्ढा के खिलाफ अब सदन की विशेषाधिकार समिति जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट व सिफारिश देगी। इसके आने तक राघव चड्ढा सदन से निलंबित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल से जुड़ी विधाई प्रक्रिया के दौरान राघव चड्ढा की ओर से एक प्रस्ताव लाया गया था। इसमें प्रस्ताव प्रवर समिति में नाम जोड़े जाने संबंधित है। इसमें 4 सदस्यों का उनकी अनुमति के नाम बिना नाम जोड़ा गया था। इन सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि प्रस्ताव में उनके हस्ताक्षर नहीं है।

Similar Posts